कभी ऐसी दिखती थीं सनी लियोनी,
डॉक्युमेंट्री से खुलेंगे Past के कई राज
मुंबई. पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी पर
बनी डॉक्युमेंट्री जल्द ही दुनियाभर में रिलीज की जाएगी।
फीचर फिल्म बराबर लंबी इस डॉक्युमेंट्री से सनी के अतीत के
कई राज खुलेंगे। इसे जर्नलिस्ट दिलीप मेहता ने बनाया है।
दिलीप की मानें तो यह डॉक्युमेंट्री ऐसी औरत की कहानी
है, जो अपने Past को लेकर शर्मिंदा नहीं है। खैर, यह तो हुई
डॉक्युमेंट्री की बात। अब डालते हैं सनी की रियल लाइफ पर
एक नजर :
करनजीत कौर वोहरा है असली नाम
सनी लियोनी का जन्म 13 मई 1981 को सर्निया
ओंटारियो, कनाडा में पंजाबी सिख परिवार में हुआ था।
उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। एडल्ट करियर चुनने
के लिए उन्होंने अपना नाम सनी रखा।
क्या है सरनेम के पीछे का राज
एडल्ट फिल्मों में एंट्री के दौरान उन्होंने बताया था कि
सनी उनका असली नाम है, जबकि लियोनी(लियोन) सरनेम
उन्होंने पेंटहाउस मैगजीन के पूर्व मालिक बॉब गुसियोन के
नाम से लिया है।
कैथोलिक स्कूल में लिया था दाखिला
बचपन में वे एथलेटिक्स थीं और लड़कों के साथ हॉकी खेला
करती थीं। बताया जाता है कि पब्लिक स्कूल में जाना उनके
लिए सुरक्षित नहीं था, जिसके चलते उन्हें कैथोलिक स्कूल में
दाखिला दिलाया गया था।
एडल्ट फिल्मों में आने से पहले
पोर्न इंडस्ट्री में आने से पहले सनी एक जर्मन बेकरी में काम
किया करती थीं। सनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि
डेनियल वेबर से उनकी शादी साल 2011 में हुई है। बता दें कि
सनी के बाद अब डेनियल भी फिल्मों में एंट्री करने जा रहे हैं।
उनकी पहली फिल्म 'डेंजरस हुस्न' होगी, जिसकी रिलीज डेट
अभी तय नहीं है।
'बिग बॉस' में आने के बाद मिली बॉलीवुड में
एंट्री
सनी लियोनी ने साल 2011 में कलर्स चैनल के
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 5 में
वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। यहीं से उनके लिए बॉलीवुड के
रास्ते खुले। दरअसल, शो के एक एपिसोड के दौरान डायरेक्टर
महेश भट्ट मेहमान बनकर आए थे और सनी को अपनी अपकमिंग
फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया था। हालांकि, उनका डेब्यू
सक्सेसफुल नहीं रहा। 'जिस्म 2' बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल
गिरी, लेकिन सनी का बॉलीवुड करियर चल निकला।
'रागिनी एमएमएस 2' पहली सफल बॉलीवुड
फिल्म
सनी लियोनी 'कुछ कुछ लोचा है'(2015), 'एक पहेली
लीला'(2015), 'जिस्म 2' (2012), 'जैकपॉट' (2013) और
'रागिनी एमएमएस 2' जैसी फिल्में कर चुकी हैं। साल 2014 में
रिलीज हुई 'रागिनी एमएमएस 2' उनकी पहली सफल फिल्म
थी। उनकी 'मस्तीजादे', 'टीना और लोलो' और 'वन नाइट
स्टैंड' भी रिलीज की प्रतीक्षा में हैं।
No comments:
Post a Comment