नई दिल्ली. आतंकी संगठन ISIS के समर्थन में नारे लगाने वाले
कई लोगों के खिलाफ शनिवार को राजस्थान में मुकदमा दर्ज
किया गया। मामला राजस्थान के टोंक जिले का है। जहां
शुक्रवार को मुस्लिम संगठनों ने हिंदू महासभा के एक नेता के
पैंगबर साहब पर किए गए कमेंट के विरोध में एक रैली बुलाई थी।
रैली में लगे ISIS जिंदाबाद के नारे
- टोंक जिले के एसपी दीपक कुमार ने बताया कि शुक्रवार
को टोंक के मालपुरा कस्बे में मुस्लिम संगठनों ने रैली
निकाली।
- यह रैली हिंदू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश
तिवारी के पैंगबर मोहम्मद पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के
खिलाफ बुलाई गई थी।
- रैली में शामिल युवकों ने ISIS के समर्थन में ISIS जिंदाबाद के
नारे लगाए गए।
- एसपी के मुताबिक जानकारी मिलने के बाद वीडियो फुटेज
के बेस पर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
- रैली में नारेबाजी करने वाले आइडेंटिफाइड और
अनआइडेंटिफाइड लोगों के खिलाफ आईपीसी के अंडर सेक्शन
153 (A) (धार्मिक भावनाएं भड़काने, गैर कानूनी काम करने
और कम्युनल हार्मोनी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश) के
तहत मामला दर्ज किया गया है।
- गौरतलब है कि गुरुवार शाम को जयपुर से ही इंडियन ऑयल
कार्पोरेशन के मार्केटिंग मैनेजर मोहम्मद सिराजुद्दीन को
अरेस्ट किया गया था।
- सिराजुद्दीन पर सोशल मीडिया के जरिए ISIS की
आइडियोलॉजी को फैलाने का आरोप है।
बेंगलुरू में 20 हजार मुस्लिम सड़क पर उतरे
शुक्रवार को हिंदू महासभा के एक पदाधिकारी के पैंगबर हजरत
मोहम्मद पर की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बेंगलुरू में
भी मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में
लगभग 20 हजार लोग सड़कों पर उतरे। बेंगलुरू में यह विरोध खुद्दुस
साहब ईदगाह मैदान पर हुआ। इसके अलावा मैसूर में भी लोग
सड़कों पर जमा हुए। इससे लगभग तीन घंटे तक ट्रैफिक जाम बना
रहा। हालांकि, इस प्रर्दशन में किसी अप्रिय घटना की खबर
नहीं है।
- सहारनपुर के देवबंद में भी शुक्रवार को मुस्लिम संगठनों ने
कड़ा विरोध जताते हुए कमलेश तिवारी को फांसी दिए जाने
और हिंदू महासभा पर बैन लगाए जाने की मांग की।
कमलेश तिवारी ने पैगंबर साहब पर की थी विवादित टिप्पणी
कमलेश तिवारी ने मुसलमानों के पैगंबर मोहम्मद साहब को
लेकर विवादित टिप्पणी की थी। मुस्लिम संगठनों के विरोध
के बाद हिंदू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी
पर (एनएसए) राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तरह मामला दर्ज
कर उन्हें लखनऊ से अरेस्ट किया गया था। गौरतलब है कि
तिवारी ने विवादित बयान एसपी नेता आजम खान के उस
बयान के बाद दिया था, जिसमें उन्होंने आरएसएस को
समलैंगिगता को सपोर्ट करने वाला संगठन बताया था।
तिवारी का सिर कलम करने वाले को 51 लाख का इनाम देने
का हुआ एलान
इससे पहले पैगंबर साहब पर दिए गए विवादित बयान के बाद
बिजनौर के उलेमाओं ने हिंदू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष
कमलेश तिवारी का सिर कलम कर लाने वाले को 51 लाख
रुपए का इनाम देने का एलान किया था। तिवारी के बयान के
विरोध में जमीअत शबाबुल इस्लाम समेत कई मुस्लिम संगठनों ने
बिजनौर में विरोध प्रदर्शन भी किया। वहीं, मेरठ शहर में ऑल
इंडिया आईएमएएस काउंसिल ने जुलूस निकालकर कमलेश
तिवारी को फांसी दिए जाने की मांग की।

Latest Breaking News Hindi Live, Daily Headlines from India current affairs, cricket, sports, business TV Hindi News NonStop News Superfast instant News now – Watch live & funny Videos Watch movies broadcasting All Channels here- Best Hindi English News www.watchnext.in Bollywood News http://breaking-news-live-watchnext.blogspot.in/ http://breaking-news-live.watchnext.in/ audition-casting-india.blogspot.com
Saturday, 12 December 2015
राजस्थान: टोंक में लगे ISIS जिंदाबाद के नारे, कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment